अपने घर पर टमाटर की स्वादिस्ट पूरी बनाये
सामग्री
4-5 टमाटर
2 कटोरी आटा
1 छोटी चम्मच लाल मिर्च
आधा छोटी चम्मच हल्दी पॉवडर
चुटकी भर हींग
नमक स्वादानुसार
विधि
सबसे पहले टमाटर को मिक्सर में बारीक़ पीस ले | फिर एक परात में आटा , हल्दी , मिर्ची , नमक , हींग , टमाटर का पेस्ट डालकर आटे को अच्छे से गूंध ले | अब आटे की पूरी बनाकर तेल में तल ले |
0 Comments