शकरकंद का हलवा
सामग्री
3-4 बड़े शकरकंद
1 कप चीनी
3 चम्मच घी
1 छोटी चम्मच इलायची पॉवडर
1 चम्मच कटे हुए बादाम
10-15 किसमिश
थोड़ी सी केसर
विधि
सबसे पहले शकरकंद को कुकर में उबाल ले | ठंडा होने के बाद इन्हे छीलकर मेश कर ले | अब एक कड़ाई में घी डालकर गर्म करे गर्म होने के बाद इसमें मैश किया हुआ शकरकंद डालकर धीमी आंच पर चलाते रहे | जब हलवा सुनहरा होने लग जाये तो इसमें इलायची पॉवडर, केसर , कटे हुए बादाम , किसमिश डालकर अब थोड़ी देर चलाते रहे | अब हल्वे को एक बॉउल में निकालकर ऊपर से थोड़े से कटे हुए बादाम डाल दे |
आप का हलवा तैयार हे |
0 Comments