Sev tamatar banane ki recipe hindi me
सामग्री
4 टमाटर
100 ग्राम सेव
1 बड़ा चम्मच तेल
1 छोटा चम्मच जीरा
1 चम्मच लाल मिर्च
1 छोटा चम्मच हल्दी
नमक स्वाद अनुसार
बनाने की विधी
एक कड़ाई में तेल लेकर उसको गर्म करे | गर्म होने के बाद उसमे जीरा व एक चुटकी हींग डाले | अब टमाटर डालकर थोड़ी देर हिलाए | अब इसमें नमक , लाल मिर्च , हल्दी डालकर अच्छी तरह हिला ले | टमाटर पकने के बाद इसमें सेव डालने के बाद हरा धनिया डालकर गैस को बंद कर दे |
सेव टमाटर की सब्जी तैयार है
0 Comments