नान खताई के लाजवाब स्वाद
नान खताई के अलग-अलग स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आते है | आप चाहे तो बच्चों के टिफिन में खाने के साथ स्वीट के रूप नान खताई रख सकती हैं | इससे बच्चे भी टिफिन को लेकर खुश रहते हैं | केवल इतना ही नहीं बड़े भी अपने हल्के-फुल्के नास्ते में इसे शामिल कर सकते हैं |
1. पाइनएप्पल नान खताई
सामग्री - 2 ड्राइड पाइनएप्पल रिंग्स, 1 कप मैदा, आधा कप बेसन, आधा कप घी , 1 कप पिसी चीनी, आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा |

2. स्ट्रॉबेरी नान खताई
सामग्री - 60 ग्राम स्ट्राबेरी, 60 ग्राम मैदा,30 ग्राम बेसन, 30 ग्राम बारीक़ सूजी, 60 ग्राम घी, 100 ग्राम पिसी चीनी और आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा |
3. जैम नान खताई
सामग्री - 1 कप मेदा, 1/4 कप बेसन, 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा, आधा कप पिसी चीनी, आधा कप घी और 1/4कप मिक्स फ्रूट जैम|
विधि - ओवन को 180 ͒ C पर 10 मिंनट के लिए प्री हीट करे | मैदा, बेसन और बेकिंग सोडा 2-3 बार छानकर अच्छी तरह मिला ले | इसमें घी मिलाकर हल्के हाथ के कड़ा गूंध ले | इस मिश्रण से के आकार की बाल्स बनाए और अंगूठे से बिच में दबा दे | बेकिंग ट्रे पर चिकनाई लगाकर मेदा बुरक दे | सभी नान खताई बनाकर बेकिंग ट्रे पर रखकर 18-20 मिनट के लिए ओवन में रखे | नान खताई ठंडी होने पर इनके मध्य में 1-1 छोटा चम्मच फ्रूट जैम रखे | बस जैम नान खताई तैयार हैं |
4. खुबानी नान खताई
सामग्री- 1/4 कप पिसी हुई ड्राइड खुबानी, 1 कप मैदा, आधा कप बेसन, 1/4 कप बारीक़ सूजी, आधा कप घी, 1 कप पिसी चीनी, 1 छोटा चम्मच बारीक़ कटा पिस्ता और 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा |
विधि- ओवन को 180 ͒ C पर प्री हीट करने के लिए रखे | घी और चीनी को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह फेटे | पिसी हुई ड्राइड खुबानी इसमें मिला ले | फिर मैदा , बेसन , सूजी और बेकिंग सोडा को अच्छी तरह मिलाए | इसे घी-चीनी के मिश्रण में धीरे-धीरे डालते हुए मिला ले | अब इस मिश्रण का 1-1 बड़ा चम्मच हथेली पर लेकर हल्के हाथ से पेड़े बना ले | इन पर चाकू से कट के निशान बनाकर बेकिंग ट्रे में रखे और 20 मिनट के लिए ओवन में रखे | ठंडी होने पर कटा पिस्ता बुरक कर सर्व करे |
0 Comments