त्योहारों के लिए तैयारियां अभी से कर लीजिए
त्योहारों का महीना आ रहा है | इस बार दुर्गा पूजा, दशहरा और सरद पूर्णिमा से लेकर दीवाली और भैयादूज जैसे सारे महत्वपूर्ण त्यौहार अक्टूबर के महीने में ही पड़ रहे हैं | त्यौहार आनंद और उत्साह के साथ मन जाए इसके लिए पहले से कुछ तैयारियां करनी जरूरी हो जाती हैं |
बजट बनाए
आज के अर्थप्रधान युग में सारा खेल पैसे का है महगाई सिर चढ़कर बोल रही है और आय के स्त्रोत भी कम हो रहे है, इसमें कोई संदेह नहीं मगर इतने बड़े त्यौहार साल में एकाध बार ही आते इसलिए इस अवसर कुछ अतिरिक्त खर्च होता ही है | बस, इतना ध्यान रखे की खर्च समझदारी से हो, जो आपको आने वाले महीनो में अन्य जरुरी मदों में कटौती के लिए बाध्य न करे | इसके लिए आपको अपना बजट पहले से बना लेना चाहिए और तय कर लेना चाहिए की आप कितनी राशि किस मद में खर्च करेंगे | इससे आपको अपने पैसे की उपलब्धता और खर्च का सही-सही अंदाजा रहेगा |
सफाई करें
दीपावली पर घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है | मान्यता है की साफ-सुथरे स्थान में माँ लक्ष्मी का निवास होता है | अतः इस अवसर पर घरों की रंगाई-पुताई और साफ-सफाई की पुरानी परंपरा है | पुरे साल घर के जिन हिस्सों की सफाई नहीं हो पति उन्हें भी अच्छी तरह झाड़-पोंछ ले | यह सुंदरता ही नहीं, स्वास्थ के लिए लिए भी जरुरी है | त्यौहार के शुभ मोके पर घर में कही अंधकार न रहे, बंद घड़ी न रहे और टूटे हुए कांच न रहें इस बात का भी ख्याल रखे | ये चीजे वास्तु की दृस्टि से अशुभ मानी जाती है |
पहले से करे कुछ काम
आपको पता ही होगा की एन वक्त पर कुछ भी काम नहीं हो पाते है | ऐसे में ज्यादातर महिलाए यही कहती हुई मिलती है की मुझे तो समय ही नहीं मिला, इसलिए में नए कपडे नहीं सिलवा पाई | या फिर मेहमानो को परोसने के लिए घर में मिठाई व नमकीन भी तैयार नहीं कर पाई | माना की त्यौहार के दिनों में व्यस्तता हो जाती है, इसके लिए पहले से की गई तैयारिया आपको ऐनवक्त पर परेशान होने का मौका नहीं देगी | अगर टेलर से सलवार-कमीज, ब्लाउज़ या अन्य कपडे सिलवाने हो तो अभी से कपडा खरीदकर टेलर को दे दे | आखिरी समय में इनके अर्जेन्ट चार्जेस बाद जाते है और सिलाई की क्वालिटी में भी अंतर आ जाता है | ऐसे ही खाने की सामग्री के बारे में अभी से सोचकर रखे ताकि तय समय पर सामग्री लेकर उन्हें बनाया जा सके | इन उपायों पर अमल करके आप त्यौहार सुकून और उल्लास से मना सकेंगे|
0 Comments